भोपाल। हबीबगंज और इंदौर के बीच प्रस्तावित एसी डबल डेकर ट्रेन को चलाने के लिए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने भी हरी झंडी दे दी है। शनिवार को कपूरथला स्थित कोच फैक्टरी पहुंचे केंद्रीय रेलवे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन ने हबीबगंज- इंदौर के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन के कोचों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोचों के डिजाइन संबंधी जानकारी ली।
कपूरथला कोच फैक्टरी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रजनीश बंसल ने बताया कि हबीबगंज- इंदौर के बीच प्रस्तावित डबल डेकर ट्रेन के कोच बनाने का काम पूरा हो चुका है। शनिवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन कोच फैक्टरी में हबीबगंज-इंदौर के बीच चलने वाली डबल डेकर के तैयार 14 कोचों का निरीक्षण करने आए थे।
उन्होंने बताया कि रेल राज्यमंत्री ने डबल डेकर के तैयार किए गए कोचों की सराहना की और ट्रेन को मंगलवार को भोपाल रवाना करने के निर्देश दिए हैं। बंसल ने बताया कि होली के दिन ट्रेन भोपाल पहुंच जाएगी। इसके बाद ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चूंकि ट्रेन का ट्रायल होना है। इसलिए अभी 12 यात्री कोच व दो पॉवर कोच की गाड़ी भेजी जा रही है। शेष तीन स्पेयर कोच ट्रायल के बाद भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक कोच की कीमत करीब 2.9 करोड़ रुपए है। इसकी कुल लागत 51 करोड़ रुपए के आसपास है।
3 महीने, 500 कर्मचारियों की मेहनत
बंसल ने बताया कि डबल डेकर के कोच तैयार करने में 3 महीने का समय लगा। इस दौरान करीब 500 कर्मचारी- अधिकारियों ने रात दिन कड़ी मेहनत की है। उन्होंने बताया कि दक्षिण रेलवे और भोपाल मंडल के लिए एक-एक डबल डेकर ट्रेन तैयार किए जाने का आॅर्डर कोच फैक्टरी को मिला था। सबसे पहले दक्षिण रेलवे को डबल डेकर ट्रेन तैयार कर दे दी गई है। अब तैयार कोच भोपाल मंडल को भेजे जाएंगे।