15 हजार इनामी मोस्टवांटेड निर्विरोध सरपंच बना

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में दबंगों का दबदबा अभी भी बरकरार है। जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र की ऎसाह ग्राम पंचायत में 15 हजार रूपए का इनामी आरोपी सुनील तोमर अपने आतंक के दम पर निर्विरोध सरपंच बन गया है। इनामी आरोपी के कथित भय से पंचायत क्षेत्र के छह प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन फार्म ही वापस ले लिए हैं। इस बारे में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जवाब देने से कतरा रहे हैं।

हवेली के पूर्व सरपंच बृजकिशोर सिंह तोमर के पुत्र सुनील तोमर की गिरफतारी के लिए चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक की ओर से अंबाह थाने में पंजीबद्ध अपराधों में 15 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। वो लगातार फरार बना हुआ है और अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुनील के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने अवैध हथियार रखने और अवैध रूप से शराब बेचने के अपराध पंजीबद्ध हैं।

जिला कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की निर्धारित गाइडलाइन के तहत अगर सुनील तोमर पात्र पाया जायेगा तो ही उसे निर्विरोध सरपंच निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र दिया जायेगा अन्यथा नहीं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच करवा रही हैं।

सवाल तो यह है कि जघन्य मामलों में वांटेड आरोपी खुलेआम सरकारी आफिसों तक पहुंचा। नामांकन दाखिल किया और चला गया। पुलिस को कुछ पता नहीं चला। इस मामले ने मुरैना पुलिस की नाकामी साबित कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });