बंगाली डॉक्टर कर रहे हैं अवैध गर्भपात

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। मध्य प्रदेश का जिला टीकमगढ मे जिला प्रशासन की निष्क्रियता के कारण बंगाल प्रांत के अप्रशिक्षित चाॅदसी झोलाछाप डाॅक्टरो का जाल बिछ गया है जिनकी संख्या हजारो की तादाद मे हे इनके पास हर बीमारी का इलाज है। जैेसे कैंसर टीवी क्षय बबासीर  भगन्दर गर्भपात नपुसंकता मोेतियाबिन्द पीलिया मलेरिया पथरी आदि बीमारियो के विशेषज्ञ के  नाम से जाने जाते है येे बंगाली झोलाछाप डाॅक्टर मुख्यालय से लेकर ग्राम स्तर तक इनकी  भरमार है।

लोेगो का कहना की चाॅदसी डाॅक्टर कुकरमुत्तोे की तरह उग आये है, जिला मे इनका कारोबार अमरबेल की तरह फलफूल रहा हेे आये दिन जनता की जिन्दगी से खिलबाड करके मालामाल हो रहेे हे लोग बताते है की न तो ये प्रशिक्षित और न डिग्रीधारी है। आम जनता से ये बंगाली  कहते है की मुझे सरकार ने भेजा है जनता की बीमारी ठीक करने के लिये येे चाॅदसी न तो  अपना नाम जाति एवं धर्म बतातेे है और न ही इनका हिन्दू धर्म से कोई वास्ता है। गांव नगर मे फूट डालोे शासन करो की नीति अपना कर अपना उल्लू सीधा कर रहे है। जिला प्रशासन ने आज तक इनसे कोेई पूूछ परख की ओैर न ही बंगाल प्रांत से पुुलिस रिकार्ड मगाया की समाजिक  हे की असमाजिक तत्व है। चाॅदसी डाॅक्टर जिला के बासिन्दा बनकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करके ताकत का एहसास करा रहे हे और येे बंगाल के जादू का प्रलोभन देकर जनता को अपनीओर आकर्शित करते हे ये बलयी बाला गर्भपात करनेे मे माहिर है ग्रामीण क्षे़त्र मे कामवासना की दवा खुलेआम बेचकर माला माल हो रहे हैं, जिसका शिकार नौजवान से लेकर एक बूढा आदमी होे रहा है। जिलावासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से बैधानिक कार्रवाई की माॅग की है।

उल्लेखनीय हे की बिगत बर्श 2013 मे थाना लिधौरा चन्देरा अन्तर्गत ग्राम पंचयात स्यावनी मे  एक दलित नाबालिग काल्पनिक युवती का चादसी डाॅक्टर ने गर्भपात कर दिया था नाबालिंग युवती ने अपने माता पिता के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज काराई थी की नक्टा चाॅदसी व सुरेन्द्र अहिरवार ने मेरे साथ गलत काम किया जिसमे भरपूर सहयोग नक्टा की पत्नि ने दिया था जिससे मुझे गर्भ ठहर गया युवती ने बताया था की चार माॅह के भूण का गोरा चाॅदसी ने गर्भपात कर दिया था जिसमे सुरेन्द्र अहिरवार के माता पतिा सहित बंगाली ने भरपूर सहयोग दिया था जिस पर थाना पुलिस ने आरोपी नक्टा बंगाली सहित पत्नि व गोराबंगाली सुरेन्द्र अहिरवार के माता पिता निबासी स्यावनी पर धारा 376 313 201 506 व 62012 नाबालिंग लैंगिक षोशण अधिनियम के तहत कार्यबाही कर आरोपियो को न्यायलय मे पेष किया था जहा से आरोपियो को  जेल भेज दिया था नक्टा चाॅदसी को छोडकर सभी आरोपी जमानत पर बाहर हे और नक्टा चाॅदसी जिला जेल मे कैद हे यह मामला अभी न्यायलय मे विचाराधीन हे

यहा आपको याद दिला दे की बीते रोज थाना चन्देरा अन्तर्गत ग्राम खुरमपुर मडोरी मे सडक किनारे बोरा मे बेहोषी की हालत मे एक नवजात षिषु मिला था सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्यबाही कर नवजात षिषु को जिला चिकित्सालय मे षिषु वार्ड्र मे भर्ती कराया था जहा इलाज के दौरान षिषु की मौत हो गयी थी जिसको लेकर क्षेत्र मे तरह तरह की चार्चाएॅ की जा रही हे चार्चा हे की बिन ब्याही युवती ने पाप छिपाने के लिये यह घिनौना कृत्य किया और इस कृत्य को अंजाम किसी चिकित्सक ने दिया हे पुलिस षिषु के माता पिता की तलास मे लगी हुई हे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });