हरदा। नगरीय निकाय चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरदा के मतदाताओं को इमोशनल ब्लेकमेल करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यदि आपने यहां से कांग्रेस को जिता दिया तो मेरा यहां आना मुश्किल हो जाएगा।
- मुख्यमंत्री के इस बयान के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं:
- यदि यहां से कांग्रेस जीत गई तो भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सीएम हाउस के दरवाजे बंद हो जाएंगे।
- यदि यहां से कांग्रेस जीत गई तो सरकार की तरफ से आने वाली मदद बंद कर दी जाएगी।
- यदि यहां से कांग्रेस जीत गई तो विकास के लिए राज्य से मदद नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री रविवार को हरदा नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी साधना सुरेंद्र जैन के पक्ष में रोड करने पहुंचे। उन्होंने एक जीप में बीजेपी प्रत्याशी के साथ खड़े होकर शहर भ्रमण करते हुए मतदाताओं से वोट मांगे। जीप में पूर्व मंत्री कमल पटेल भी मुख्यमंत्री व बीजेपी प्रत्याशी साधना सिंह के साथ मौजूद थे। मुख्यमंत्री हाथ में माइक थामकर लोगों के अभिवादन के साथ उनसे अपील कर रहे थे कि वे बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों के अंतर से जिताएं।
सीएम बोले कि अब पुलिस में 35 फीसदी महिलाओं की भर्ती होगी। उन्होंने कहा चुनाव के कारण घोषणा नही कर रहा हूं, लेकिन अवैध कालोनी को वैध करने की योजना बन रही जो अंतिम चरण में है। सीएम व्यापमं मामले में बोले कि कांग्रेस ने प्रदेश को बदनाम किया है। कांग्रेस के लोग विकास में भी बाधक है। उन्होंने कहा हरदा के विकास में पैसे की कभी कमी नहीं आने देंगे।