भोपाल। मप्र में भाजपा विधायक को एनकाउंटर तक का अधिकार मिला हुआ है। इसके अलावा विधायकों के पास असीमित अधिकार हैं। वो कुछ भी कर सकते हैं। यह हमारा नहीं बल्कि विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर से भाजपा विधायक वेल सिंह भूरिया का दावा है।
यह दावा उन्होंने ग्रामीणों एवं मीडिया के बीच किया। भूरिया जब यह दावा कर रहे थे, तब कुछ पत्रकारों ने उनका मोबाइल से वीडियो बना लिया जो अब वाट्सएप पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडिया में वेलसिंह भूरिया कई लोगों के बीच में नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि यह वीडियो उनके विधानसभा क्षेत्र दसई का है। वे दौरे पर इस पंचायत क्षेत्र में पहुंचे थे। इस दौरान कुछ पत्रकरों ने उनसे किसानों को मुआवजा नहीं दिए जाने पर सवाल किया। इस पर वे एक विधायक के अधिकार गिनाने लगे। जिसमें उन्होंने यह तक बोल दिया कि ‘मुझे बहुत अधिकार है, एनकाउंटर कराने का भी अधिकार है। जो लिखना है लिख दे पर तरीके से बात करो मैं विधायक हूं मुझे विधायक बनाया है।’
इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने भूरिया ने कहा कि मुआवजा बड़े और नेता किसानों को मिल जाता है, छोटे काश्तकारों को मुआवजा नहीं दिया जाता। इस पर भूरिया ने कहा कि बैठकर आराम से बात करें, इतनी भीड़ में बात नहीं हो पाती।
रोक रहा था हवलदार
विधायक भूरिया और पत्रकारों के बीच हो रही चर्चा के दौरान वीडियों में एक हवलदार वर्दी में दिखाई दे रहा है। वो बार-बार पत्रकारों को बोलने से रोकने का प्रयास भी कर रहा है।