भोपाल में 140 की दाल 214 में बेच रहा था विशाल वाला | VISHAL MEGA MART

Bhopal Samachar
भोपाल। खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को एमपी नगर स्थित विशाल मेगा मार्ट रिटेल स्टोर पर छापा मारा। यहां तुअर दाल 214 रुपए किलो प्रति किलो बेची जा रही थी, जबकि बाजार में यह 130 से 140 रुपए किलो उपलब्ध है। स्टोर में करीब साढे सात क्विंटल दाल मिली। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम स्टोर के एरिया सेल्स मैनेजर को लेकर होशंगाबाद रोड स्थित टीजीपी के वेयरहाउस पर भी पहुंची जहां से स्टोर को दाल सप्लाई की जाती है। वहां साढ़े चार क्विंटल तुअर दाल मिली।

शाम लगभग सात बजे जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ज्याेतिशाह नरवरिया टीम के साथ विशाल मेगा मार्ट पहुंची। स्टोर में दालों को 500 ग्राम के छोटे पैकेट में रखकर बेचा जा रहा था। बॉक्स और रैक पर तुअर दाल की कीमत 290 रुपए प्रति किलो लिखी थी जिसे डिस्काउंट पर 214 रु. प्रति किलो का अॉफर था। इसकी कीमत के बारे में जब स्टोर के एरिया सेल्स मैनेजर नीलेंद्र गौतम से पूछताछ की गई ताे उन्होंने बताया कि स्टोर में जो भी सामान बिकता है उसके रेट हेडक्वार्टर गुड़गांव से तय होते हैं। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि दाम अधिक होने की जानकारी कलेक्टर को भी दी जा रही है।

85 की मूंगदाल 170 में 
ख्राद्य विभाग की टीम ने यहां पर जांच में पाया कि स्टोर में मूंगदाल छिलका जिसका बाजार मूल्य 85 रुपए किलो है, जबकि स्टोर में इसकी 500 ग्राम की कीमत ही 85 रुपए कर रखी है। यानी एक किलो मूंगदाल की कीमत 170 के रेट पर बेची जा रही थी।

डिस्काउंट के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं 
खाद्य विभाग के अफसरों ने बताया कि स्टोर में 7 प्रतिशत डिस्काउंट दिखाकर दालों को बेचा जा रहा है। इससे लोगों में भ्रम की स्थिति बन रही है। खरीदी करने आने वाले मुकेश राय का कहना है कि डिस्काउंट देखकर ऐसा लग रहा है कि तुअर दाल की कीमत एक किलोग्राम 290 रुपए है। स्टोरों में बाजार मूल्य का रेट डिस्प्ले किया जाना चाहिए। ताकि उपभोक्ता को सही जानकारी मिल सके।

वेयरहाउस में पता नहीं चला कितनी कीमत पर बेची
टीजीपी के वेयरहाउस पर टीम पहुंची तो पहले तो कोई जानकारी देने से मना कर दिया गया। कुछ देर बाद मैनेजर अमित खातरकर ने स्टॉक अादि की जानकारी दी। खातरकर ने बिल दिखाते हुए कहा कि वे तुअर दाल 129 रुपए के रेट पर खरीद रहे हैं। विशाल मेगा मार्ट को दाल कितनी कीमत पर दी जा रही है यह गुड़गांव से पता चल सकता है। इसके बाद टीम ने स्टॉक की जांच की। खातरकर ने कहा कि हमारे पास थोक का लाइसेंस है और इस पर 2000 क्विंटल दाल का स्टॉक किया जा सकता है।

कार्रवाई शुरू
विशाल मेगा मार्ट स्टोर में तय लिमिट 50 क्विंटल से कम 7 क्विंटल दाल मिली है। लेकिन यहां पर दालों को बाजार मूल्य से ज्यादा पर बेचा जाना पाया गया। इसलिए स्टोर मैनेजर को नोटिस जारी किया जाएगा। मामले की जानकारी हम कलेक्टर को दे रहे हैं। इस मामले में टीजीपी वेयरहाउस और विशाल मेगा मार्ट के गुड़गांव स्थित हेडक्वार्टर को नोटिस भेजा जा रहा है। - ज्योतिशाह नरवरिया, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!