सत्यकथा: पति की लाश के साथ गुजारी 2 रातें, फिर टुकड़े कर दिए

हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक पत्नी ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया कि उसकी दास्तान सुनकर लोगों का कलेजा कांप उठा। उस बेवफा बीवी ने पहले अपने ही पति का कत्ल किया और बाद में लाश कई टुकड़े कर दिए। इतना ही नहीं पति का कत्ल करने के बाद वो महिला लाश के पास बैठकर टीवी देखती रही।

अकेलापन मिटाने के लिए...
दिल दहला देने वाली यह वारदात दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ इलाके की है। जहां आसंडा गांव में रहने वाले बलजीत की शादी चार साल पहले पूजा नाम की महिला के साथ हुई थी। बलजीत दिल्ली जल बोर्ड में ठेकेदारी का काम करता था। वह अक्सर काम से बाहर रहता था। पूजा घर में अकेले रहती थी। अकेलापन मिटाने के लिए उसने एक आवारा किस्म के युवक आशु से दोस्ती कर ली। दरवाजे से शुरू हुई यह दोस्ती बेडरूम तक पहुंच गई। बेलगाम पूजा अपने पति के बाहर जाते ही आशु को बुला लिया करती थी। हालात यह बने कि पूजा अपने प्रेमी के लिए पागल हो उठी। उसे आशु के अलावा कुछ भी नहीं सूझता था। वो एक भी रोज आशु के बिना रहने नहीं चाहती थी। 

पत्नी को रंगरेलिया मनाते पकड़ा
पुलिस के मुताबिक 24 अप्रैल को बलजीत रोज की तरह काम पर गया था। रात में उसके घर आने का इरादा नहीं था लेकिन काम खत्म हो जाने पर वो अचानक रात को अपने घर लौट आया। जैसे ही वो घर में दाखिल हुआ तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। उसकी पत्नी आपत्तिजनक हालत में अपने प्रेमी आशु के साथ रंगरेलियां मना रही थी। यह मंजर देखकर बलजीत का खून खौल उठा। दरअसल पूजा को उम्मीद नहीं थी कि उस दिन उसका पति रात में घर लौट आएगा लेकिन रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद भी अपनी गलती पर शर्मिंदा होने की जगह पूजा बलजीत से झगड़ने लगी। इस बीच आशू मौके का फायदा उठाकर भाग निकला।

फिर रची खौफनाक साजिश
उस रात इस घटना के कुछ देर बाद बलजीत का गुस्सा तो ठंडा हो गया लेकिन उसकी पत्नी पूजा के दिमाग में पति को हमेशा-हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की साजिश जन्म ले चुकी थी। वह अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी। उसी रात पूजा ने अपनी साजिश के पहले हिस्से को अंजाम दिया। उसने पति को बेहोश करने के लिए उसके खाने में नींद की ढेर सारी गोलियां मिला दी। इसके बाद पूजा ने अपने आशिक आशू को बुला लिया और उसे पूरी साजिश के बारे में बताया। कुछ देर बाद आशू अपने 3 साथियों को लेकर पूजा के पास पहुंचा।

गला दबाकर की पति की हत्या
सभी लोग कमरे में दाखिल हुए और वहां आशू और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पूजा ने एक चुन्नी से अपने पति बलजीत का गला घोंट दिया। जब उन्हें इतमिनान हो गया कि बलजीत मर चुका है तो पूजा का प्रेमी आशू अपने दोस्तों संग फरार हो गया। घटना के बाद पूजा ने घर का दरवाजा बंद किया और पति की लाश के सिरहाने बैठकर टीवी देखने लगी।

दो रातें पति की लाश के साथ बिताईं
बलजीत के कत्ल को अंजाम देकर पूजा आराम से बैठकर टीवी देखती रही और बाद में आराम से बेड पर सो गई। अगले दिन वो घर से बाहर नहीं निकली। इस तरह से पूजा ने 24 और 25 अप्रैल की रात अपने पति की लाश के साथ घर में रह कर बिताई। न वो घर से बाहर निकली और न ही उसने किसी को फोन किया। यहां तक कि उसने घर का दरवाजा भी लगातार बंद ही रखा।

पति की लाश के टुकड़े किए
हत्या की वारदात को दो दिन बीत चुके थे। अब लाश को ठिकाने लगाने की बारी थी। इस काम के लिए भी पूजा के दिमाग में एक खौफनाक योजना बन चुकी थी। 26 अप्रैल को पूजा ने फिर से अपने प्रेमी आशू को बुलाया और उसके साथ मिलकर एक तेजधार हथियार से अपने पति बलीजीत की लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। लाश का सिर अलग, धड़ अलग और हाथ पैर भी अलग कर दिए। उन दोनों ने बलजीत के धड़ को एक बैग में छुपाया और सिर को घर के अंदर कमरे के फर्श में गड़्ढ़ा खोदकर गाड़ दिया। यही नहीं बलजीत के हाथ-पांव एक तसले में ढंक कर रख दिए।

भाई-बहन के आने से खुला राज़
पूजा अपनी साजिश को अंजाम दे चुकी थी लेकिन लाश को टुकड़े-टुकड़े करने के बावजूद उसे ठिकाने नहीं लगा पाई थी। इसी बीच अपने भाई को तलाशते हुए बलजीत का दूसरा भाई कुलजीत सिंह और बहन बजीता उसके घर तक पहुंच गए। जैसे ही बलजीत के परिवारवालों ने घर का दरवाज़ा खोला। बेरहम बीवी के गुनाह की दास्तान खुल कर सामने आ गई। दोनों भाई बहन घर का मंजर और तसले में रखे कटे हुए हाथ पैर देखकर कांप उठे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!