भोपाल। तमिलनाडु में दूसरी बार अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) की सरकार बनने पर जयललिता की तारीफ करने वाले नरसिंहपुर कलेक्टर सिबि चक्रवर्ती ने राज्य शासन से मिले नोटिस का जवाब दे दिया है। जिसमें कहा है कि जयललिता की तारीफ कर मैंने कोई गलती नहीं की है। उन्होंनें सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन नहीं किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने चक्रवर्ती को विगत दिवस नोटिस जारी का एक सप्ताह में जवाब मांगा था, लेकिन उन्होंने तीन दिन में ही अपना जवाब विभाग को भेज दिया है।
मंगलम सभी वाट्सएप ग्रुप से एक्सिट कर गए
आईएएस अफसर अजय गंगवार और सिबि को सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त करने के मामले में हुई कार्रवाई के बाद सीनियर आईपीएस अफसर अन्वेष मंगलम प्रशासनिक और व्यक्तिगत व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर हो गए हैं। ना रहेगा बांस, ना बजेगी बांसुरी।