भोपाल डूब रहा था, कांग्रेसी ज्ञापन दे रहे थे

भोपाल। जब शहर में प्राकृतिक आपदा आई हो तो क्या कोई नेता ऐसा भी हो सकता है जो बजाए नागरिकों को मदद पहुंचाने के, ज्ञापनबाजियां कर रहा हो। यहां भोपाल में कांग्रेस के तमाम दिग्गजों ने ऐसा ही किया है। शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश समाचार लिखे जाने तक बंद नहीं हुई है और इस बरसात में कांग्रेसी व्यापमं घोटाले की सही जांच का ज्ञापन लेकर सीबीआई दफ्तर पहुंचे। तमाम कांग्रेसी दिग्गज बजाए लोगों की मदद करने के, सुबह से ही ज्ञापन की तैयारियों में लगे थे। उन्हें भोपाल की चिंता नहीं थी, ज्ञापन के समय भीड़ दिखाई दे इसकी ज्यादा चिंता थी। 

यह शर्मनाक कहा जाना चाहिए। कांग्रेस ने आज भोपाल में कोई राहतकारी काम नहीं किया, जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव तक भोपाल में मौजूद थे। आधे मध्य प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन कांग्रेसी नेता कहीं भी जनता की मदद करते नजर नहीं आ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी केवल शिवराज सिंह को टारगेट लेकर चल रही है, शायद उन्हे लगता है कि केवल इतने भर से वो अगली बार सरकार बनवा लेंगे। 

भोपाल में आज सुबह से ही तमाम कांग्रेसी दिग्गज ज्ञापन की तैयारियों में जुटे थे। लोगों के घर डूब गए, कारें, सिलेण्डर और घर का सामान पानी में बह गया परंतु कांग्रेस कार्यालय में ज्ञापन के लिए भीड़ जुटाई जा रही थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, अभा कांग्रेस कमेटी के सचिव सज्जनसिंह वर्मा के अतिरिक्त प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, महामंत्री पी.सी. शर्मा, वीरसिंह यादव और मनोज राजानी, मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा, प्रवक्ता श्रीमती विभा पटेल, त्रिलोक दीपानी, दुर्गेश शर्मा, श्रीमती दीप्तीसिंह, सुश्री संगीता शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नगर निगम कैलाश मिश्रा, सचिव जितेन्द्रसिंह बघेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी, भाराछासं. प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश भार्गव, पार्षदगण गुड्डू चौहान, रईसा मलिक, सोनू भाभा, श्रीमती संतोष कंसाना, पूर्व पार्षद महेश मालवीय, आनंद तारण, नानक चंदनानी, वहीद लश्करी, उदयवीरसिंह, शाहजहां बेगम, अभिनव वारोलिया, मनीष तोलानी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी घरों से निकले लेकिन लोगों की मदद के लिए नहीं बल्कि एक ज्ञापन देने के लिए, जो 2 दिन बाद भी दिया जा सकता था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!