भोपाल। केंद्र सरकार ने वाहनों की फिटनेस फीस और जुर्माना 29 दिसंबर 2016 को बढ़ाया है परन्तु मध्य प्रदेश सरकार उक्त जुर्माना बेक डेट से वसूल रही है। जिसके चलते कई गरीब गाडी वाले परेशान हैं।
जबकि राजस्थान और उत्तरप्रदेश सरकार ने उक्त जुर्माना 29 दिसम्बर 2016 से ही वसूल ने का आदेश जारी किया है। केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय ने भी उक्त जुर्माना 29 दिसंबर से ही वसूल करने को कहा है लेकिन मध्यप्रदेश मैं गलत तरीके से जुर्माना वसूल किया जा रहा है।
बैंकडेट से पेनल्टी वसूली अवैध है
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वाहन फिटनेस एवं डीएल पर बैकडेट से पेनल्टी वसूलने को गलत माना है। मंत्रालय का कहना कि जिस दिन से (29 दिसंबर 2016 से) वाहन पंजीयन और डीएल बनाने की फीस के नए रेट की अधिसूचना प्रभावी हुई, तब से ही वाहन मालिक से पेनल्टी वसूली जाएगी।