भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD) अब बेरोजगारों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। व्यापमं ने समूह 5 संयुक्त भर्ती परीक्षा (10+2) फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन एवं अन्य 2017 (Vyapam Group-05 (Pharmacist, Lab technician)) की परीक्षा तो अप्रैल 2017 में ही आयोजित करा ली लेकिन उसे पता ही नहीं कि बोनस अंक का क्या करना है। विभाग की ओर से बिना पूरे नियम शर्तें प्राप्त किए ही EXAM आयोजित करा ली गईं अब 9 माह से RESULT अटकाए बैठे हैं। पीईबी के परीक्षा नियंत्रक अशोक भदौरिया का कहना है कि यह देरी विभाग की तरफ से हो रही है विभाग जैसे ही बोनस अंक का विवाद सुलझा लेगा, हम परिणाम जारी कर देंगे परंतु सवाल यह है कि परीक्षा फीस तो व्यापमं ने ली है, उसे निर्धारित अवधि में परिणाम जारी करना ही चाहिए। वो अपनी जिम्मेदारी से कैसे मुकर सकता है।
एक अभ्यर्थी ने यह मुद्दा उठाया। उसने भोपाल समाचार डॉट कॉम को किए ईमेल में लिखा कि: महोदय, मैं मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा अप्रैल 2017 में आयोजित समूह 5 की भर्ती परीक्षा का अभ्यर्थी हूँ। उक्त परीक्षा का परिणाम आज दिनांक 22/01/2018 तक घोषित नही हुआ है उक्त सम्बन्ध में समस्त जानकारी निम्नुसार हैं :-
1. भर्ती परीक्षा का नाम – समूह 5 संयुक्त भर्ती परीक्षा (10+2) फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन एवं अन्य 2017
2. विज्ञप्ति प्रकाशन की दिनांक – 27/02/2017
3. फॉर्म भरने की तिथि – 27/02/2017 से 13/03/2017 तक
4. परीक्षा की तिथि – 15/04/2017 से 20/04/2017 तक
5. परीक्षा परिणाम की तिथि – परिणाम घोषित नही हुआ
उक्त जानकारी के सम्बन्ध में परीक्षा परिणाम के लिय जब मध्यप्रदेश PEB से जानकारी ली गयी तो कोई सन्तोषजनक जानकारी नही मिली। उक्त परीक्षा के 9 माह हो जाने के पश्चात् समस्त अभ्यर्थी अत्यन्त मानसिक रूप से परेशान हैं। MP PEB के 2018 के कैलेन्डर में पुन: भर्ती परीक्षा के आयोजन के होने कि जानकारी दी गयी है। अब समस्त अभ्यर्थी इस पशोपेश में है कि 2017 की परीक्षा परिणाम का इन्तजार करें या 2018 में होने वाली परीक्षा की तैयारी करें। इस समबन्ध में सम्पादक महोदय भोपाल समाचार के माध्यम से यह मुद्दा उठायेंगे तो मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि परिणाम जल्दी घोषित होगा मैं भोपाल समाचार का नियमित पाठक हूँ मुझे आप पर सम्पूर्ण विश्वास हैं।