भोपाल। एक महिला ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की। उसने पति और सास पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। जिस दिन यह घटना हुई उस दिन महिला की शादी को 11 साल पूरे हो गए थे और उसने लवमेरिज की थी।
कमला नगर पुलिस के मुताबिक टेरेल फ्रांसिस लोवो आईबी में असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर हैं। रविवार की रात उनकी 31 वर्षीय पत्नी शृंखला लोवो ने नींद की गोलियां खा ली थीं। तबीयत बिगडऩे पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। शृंखला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सास और पति उसे प्रताडि़त करते हैं। रविवार को सास के कहने पर उसने नींद की गोलियां खा ली थी।
शृंखला के पिता बद्रीनारायण जायसवाल का आरोप है कि उनकी बेटी को मारने की कोशिश की गई है। वहीं, टेरेल फ्रांसिस का कहना है कि उनकी पत्नी शृंखला अपने पिता बद्रीनारायण के दबाव में है। उसने जो बयान दिए हैं, वह भी दबाव में दिए हैं। टेरेल फ्रांसिस और शृंखला की 12 नवंबर को शादी की ग्यारहवीं सालगिरह थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। फिलहाल पुलिस ने शृंखला के बयान के आधार पर सास और पति के खिलाफ प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है।