सीहोर। कोतवाली पुलिस ने कास्बा क्षैत्र स्थित एक दुकान से 21 ग्राम स्मैक पकड़ी है। मामले में एक महिला को आरोपी बनाया गया है। जिसकी कीमत पुलिस 21 लाख रूपए बता रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिल रही सूचना के आधार पर कस्बा स्थित जमशेद नगर की दुकान पर छापा मारा जहां तलाशी लेने पर एक डिब्बे में 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस मामले में पुलिस ने जमशेदनगर निवासी इश्रत जमाल पत्नि सोहल को गिरफ तार किया है।
गौरतलब है कि इसरत जमाल दुरी मर्तबा मादक पादर्थ बचने के आरोप में पकड़ी गई है । इससे पहले यह वर्ष 2009 में 10 लाख की स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ा था। इश्रत का पति सोहल भी मादक पादर्थ बचने के आरोप में पकड़ा जा चुका है।