भोपाल। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों के लिए अच्छी खबर है। स्पेशलिस्ट का अनुमान है कि अगली दीपावली तक सेंसेक्स 22000 से 24000 के बीच रहेगा एवं एक बार 24000 तक पहुंचेगा। यदि सोच समझकर खेला जाए तो अगले साल तक सचमुच लक्ष्मी सोने के चरणों के साथ घर में ही बनी रहेंगी।
रेलिगेयर सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष राजेश जैन ने कहा, ‘हम तेजी की राह पर हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने यह स्थिति बनाने में मदद की है। आधार तैयार हो चुका है। सरकार के और सुधारों के साथ आने से बाजार नई ऊंचाइयां छुएगा। अगले एक साल में सेंसेक्स 22,000 से 24,000 के दायरे में रहेगा।’ फिलहाल सेंसेक्स 18,618.87 अंक के स्तर पर चल रहा है और यह अपने जनवरी, 2008 के शीर्ष स्तर 21,206.77 अंक से 2,587.9 अंक पीछे है।
एंजल ब्रोकिंग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 12 माह में सेंसेक्स 20,300 अंक तक पहुंच सकता है। एंजल ब्रोकिंग के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक दिनेश ठक्कर ने कहा कि निवेशकों की धारणा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उम्मीद है कि आगामी महीनों में बाजार और सुधरेगा। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि दिसंबर के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में चौथाई से आधा फीसदी की कटौती कर सकता है। नया हिंदू कैलेंडर सम्वत 2069 दिवाली के दिन शुरू हुआ है। (एजेंसी)