भोपाल में भी धूमधाम से हुई छठ पूजा

भोपाल। भोजपुरी एकता मंच के तत्वावधान में में शीतलदास की बगिया कमला पार्क में भव्य छठ पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां पर 5100 दीपों का दीपदान के साथ आकर्षक आतिशबाजी और पुष्पवर्षा की गई। राज्यपाल रामनरेश यादव के अस्वस्थ्य होने के कारण उनका संदेश छठ घाट समाज के नाम नगरीय प्रशासन मंत्री गौर ने समाज के बंधुओं को पढ़कर सुनाया। 

इस अवसर पर भोजपुरी एकता मंच की स्मारिका का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में बीडीए अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ सिंह, भूतपूर्व डीजीपी डॉ. आरएलएस सिंह यादव, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक चेतन सिंह, केके सिंह आईएएस, पंकज राग आईएएस, यूके लाल आईएएस, अनुपम राजन आईएएस, अशोक श्रीवास्तव आईएएस सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

वहीं 21 नौकाओं द्वारा भगवान भास्कर को नौकाविहार कराया गया एवं कमर तक पानी में खड़े होकर व्रतधारियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्द्ध अर्पित कर उसकी आराधना की। इन जगहों पर भी हुए कार्यक्रम मुख्य कार्यक्रम शीतलदास की बगिया सहित अन्य घाटों जैसे बैरागढ़, विसर्जन घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, न्यू जेल रोड करोंद, खटलापुरा घाट, काली मंदिर घाट तलैया एकतापुरी अशोक गार्डन, शाहपुरा झील, पांच नम्बर बस स्टॉप, सरस्वती मंदिर बरखेड़ा पठानी, हताई खेड़ा डेम, प्रेमपुरा घाट, नयापुरा नगर कोलार, विश्वकर्मा नगर हबीबगंज रेलवे कालोनी, भूतनाथ मंदिर सहित अन्य घाटों पर भी पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!