भोपाल की युवती के साथ सीहोर में गैंगरेप, 2 घंटे बाद दर्ज हुई FIR

सीहोर। बीती रात भोपाल ऐशबाग निवासी एक महिला के साथ तीन युवको ने बस में बैठाने के बहाने सुनसान इलाके मे ले जाकर रेप किया। पिडि़त महिला ने कोतवाली पंहुच कर आप बीती सुनाई। देर रात 11.45 बजे मण्डी थाने में तीनों अरोपियों के खिलाफ धारा 376 के तहत रेप का प्रकरण दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को रात आठ बजे ऐशबाग निवासी एक 25 वर्षीय महिला गा्रम अकोदिया जाने के लिए सीहोर के इंदौर नाके पर खडी“ होकर बस का इंतजार कर रही थी, उसे अकेली देख वहां  काले रंग की पल्सर मोटर सायकल से सीहोर निवासी विनोद काछी  आया और उसे बताया कि वह बलत जगह खड़ी हो कर बस का इंतजार कर रही है यह से बस नहीं मिलेगी वह उसे सही जगह तक पंहुचा देगा.

कुछ देर सोचने के बाद महिला विनोद की मोटर सायकल पर बैठ गई, विनोद उसे शाहपुर कोडि़या के पास स्थित पुलिया पर ले गया जहां पहले से उसके साथी वीर सिंहऔर बने सिंह खडे“ थे जैसे ही उन्होनें विनोद के साथ महिला को देखा वो समझ गए कि विनोद इस महिला को झुठ बोल कर यहां लाया है यह महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही इन तीनों ने उसे पकड़ उसके साथ रेप किया। 

बाद में इन तीनों अरोपियों ने पिडि़त महिला को सड़क किनारे छोड़ कर भाग गए। यह महिला जैसे तैसे कोतवाली पहुंची और पुलिस को आप बीती सुनाई, मामला गेंग रेप का होने पर पुलिस के हाथ पैर फूल गए, मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई,आला  अधिकारियों ने भी उस महिला की आप बीती सुनी और दो घंटे बाद महिला को मण्डी थाने में  रिर्पोट लिखवाने भेज गया, यहां पहुंच कर महिला ने एक फिर आप बीती सुनाई तब कहीं रात 11.45 बजे तीनों अरोपियों के धारा 376 के तहत रेप का मामला दर्ज कर गिरिफतार किया है।

भोपाल निवासी ऐशबाग पीडि़त महिला की रिर्पाट पर तीनों युवको के खिलाफ रेप का प्रकारण दर्ज किया गया है।

अमित सक्सेना

प्रवक्ता पुलिस सीहोर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!