भोपाल। जबलपुर से खबर आ रही है कि वहां रेलवे स्टेशन पर एक महिला रेल के सामने कूद गई। वो गरीबी से तंग थी।
प्राथमिक सूचना में बताया गया है कि एक महिला आज सुबह अचानक रेलवे स्टेशन पर आई और वहां चल रहे एक रेल इंजन के सामने कूद गई। सौभाग्य से रेल इंजन शंटिग कर रहा था अत: उसकी स्पीड ज्यादा नहीं थी, बावजूद इसके महिला के दोनों पैर कट गए। बताया गया है कि महिला गरीबी से परेशान थी।
इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। शीघ्र ही इसी स्थान पर हम शेष जानकारी भी प्रकाशित करेंगे।
पढ़ते रहिए, भोपालसमाचार.कॉम