भोपाल। सोशल अलर्टनेस से ज्यादा बेहतर कुछ नहीं है। यह एक बार फिर प्रूव हो गया जब एक मासूम बच्चे की किडनेपिंग केवल इसलिए फेल हो गई क्योंकि एक वेंडर एवं यात्री अलर्ट थे। अब मासूम अपने पेरेन्ट्स के पास है और किडनेपर सलाखों के पीछे।
अशोका गार्डन इलाके में स्थित एक स्कूल से 12 साल के एक बच्चे का गुरुवार सुबह अपहरण कर लिया गया। आरोपी बच्चे को दक्षिण एक्सप्रेस से मुंबई ले जा रहा था। रास्ते में वेंडर और यात्रियों को शक होने पर उन्होंने जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने इटारसी स्टेशन पर बच्चे को अर्द्धबेहोशी की अवस्था में बरामद कर लिया। आरोपी को गिरμतार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी ने बच्चे को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया था। जीआरपी ने बच्चे को उसके परिजन के हवाले कर दिया है। पुलिस ने बताया कि अशोका गार्डन निवासी सईद खान का बेटा साहिल खान (12) जागृति स्कूल में कक्षा सातवीं में पढ़ता है। गुरुवार सुबह वह स्कूल गया था। लंच के समय वह स्कूल से बाहर निकला, तभी एक व्यक्ति किसी का पता पूछने के बहाने उसे अपने साथ ले गया। इस दौरान आरोपी ने उससे कहा कि वह उसके साथ मुंबई चलेगा, तो उसे कार चलाना सिखा देगा। बातचीत कर उसने साहिल को झांसे में ले लिया और उसे नशीला पदार्थ खिला दिया। अर्द्धबेहोशी की हालत में आरोपी उसे भोपाल रेलवे स्टेशन ले गया और वहां से दक्षिण एक्सप्रेस के एस-9 कोच में बिठाकर मुंबई ले जा रहा था।
रास्ते में एक वेंडर ने बच्चे को अर्द्धबेहोशी की हालत में स्कूल का ड्रेस पहने देखा, तो उसे शक हुआ। उसने उसी कोच में यात्रा कर रहे श्रवण कुमार यादव से अपनी शंका जाहिर की। यात्री ने बच्चे के ड्रेस पर लगे स्कूल के मोनों के आधार पर स्कूल का नंबर ढूंढ निकाला और स्कूल प्रबंधन को बच्चे के ट्रेन में होने की जानकारी दी। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चे के बारे में जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजनों ने इसकी सूचना अशोका गार्डन पुलिस को दी। परिजन, पुलिस के साथ इटारसी के लिए रवाना हुए। स्कूल प्रबंधन से बच्चे के लापता होने की जानकारी मिलने पर यात्री श्रवण कुमार ने इटारसी जीआरपी को सूचना दी।
जैसे ही ट्रेन इटारसी स्टेशन पहुंची, जीआरपी ने कोच-9 से बच्चे को अर्द्धबेहोशी की हालत में बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। परिजन देर रात बच्चे को लेकर भोपाल आ गए। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम जगदीश सिंह कुशवाहा (45) बताया। उसने बताया कि वह नरसिंहगढ़ का रहने वाला है। जीआरपी ने आरोपी को अशोका गार्डन पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।