भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी में रविवार की रात को पानी की टंकी की चपेट में आने से प्रभावित हुए परिवारों को ज्यादा मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर युवक कांग्रेस (युकां) कार्यकर्ताओं ने नगरीय प्रशासन मंत्री बाबू लाल गौर के आवास का घेराव करने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।
राजधानी के साईबाबा नगर में नगर निगम की पानी की टंकी ढह जाने से सात लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इतना ही नहीं कई मकान व झुग्गियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी। कई परिवारों के पास सिर छुपाने को छत तक नहीं बची है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का एलान किया था।
युवक कांग्रेस ने सरकार द्वारा स्वीकृत राशि को अपर्याप्त बताते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री गौर के आवास के घेराव का एलान किया था। मंगलवार को युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंत्री के आवास तक पहुंचने से पहले बैरीकेट्स लगाकर रोकने की कोशिश की गई। पुलिस से युकां कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई। पुलिस ने अनेक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। युकां की मांग थी कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। साथ ही लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाए।