
उक्त विचार म.प्र. कांग्रेस विचार विभाग की प्रादेशिक बैठक में व्यक्त करते हुए श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस अपनी विचारधारा और कार्यक्रमों के आधार पर लोकसभा और विधानसभा के आगामी चुनावों में अपनी जीत का शानदार इतिहास दोहराएगी ।
इस अवसर पर विचार विभाग प्रदेश प्रभारी श्री केप्टन जयपालसिंह ने कहा कि विचार विभाग कांग्रेस का थिंक टैंक है। कांग्रेस विचार विभाग में शिक्षकों और अन्य प्रबुद्ध वर्ग की सक्रियता स्वागत योग्य है। विचार विभाग के प्रदेशाध्यक्ष श्री अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि विचार विभाग ने अपने उद्देश्यों की सरंचना को संकल्पित किया है। उन्होने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में और रोजगार के क्षेत्र में भी समस्याओं पर विचार प्रकट किए। राज्य कांग्रेस विचार-विभाग अहम भूमिका निभाएगा। इसको लेकर विभाग ने व्यापक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिसमें आम जनता के सुझावों से विजन डाक्यूमैंट का एक ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विचार विभाग की कार्यकारिणी जिला व ब्लॉक स्तर पर भी शीघ्र ही घोषित की जाकर उसमें प्रबुद्ध वर्ग एवं अच्छे विचारकों को शामिल किया जायेगा । विचार विभाग के प्रादेशिक सदस्य दिलीप गुप्ता मन्दसौर ने कहा कि कांग्रेस में राजनीतिक प्रशिक्षण की परम्परा को निचले स्तर तक पुर्नजीवित किया जाए और नए लोगों को कांग्रेस के इतिहास और नीतियों की जानकारी दी जाए, साथ ही आजादी के इतिहास को प्रकाशित करने का सुझाव भी दिया।