भोपाल। शहर में अगले कुछ दिनों आपको तालाब सफाई अभियान चलता मिलेगा। बेरहम होती सर्दी में कुछ लोग आपको तालाब के ठंडे पानी में उतरकर उसे साफ करते हुए मिलेंगे। थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन जनप्रतिनिधि भी तालाबों में उतरेंगे। यह निर्णय जन अभियान परिषद के माध्यम से चलाए जाने वाले जन अभियान परिषद की बैठक में लिया गया।
इस बैठक के चेयरपर्सन नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर थे। श्री गौर ने कहा कि लोगों के जागरूक होने से झील एवं तालाब स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि तालाबों के सफाई अभियान को प्रदेश स्तर पर चलाने की पहल भी होगी। इस कार्य में स्थानीय/नगरीय निकाय पूर्ण सहयोग करेंगे।
बैठक में तय किया गया कि जनता के सहयोग से 25 नवम्बर की प्रातः 9.30 बजे से नगर के चार इमली तालाब की सफाई की जाएगी। अभियान के तहत 2 दिसम्बर को हथाईखेड़ा डेम, 9 दिसम्बर को छोटा तालाब स्थित काली मंदिर घाट और 16 दिसम्बर को खटलापुरा घाट पर तालाब की साफ-सफाई का कार्य जन—सहयोग से किया जाएगा।
श्री रघुनंदन सिंह राजपूत कुन्नु भैया ने इस अभियान में दुर्गा एवं गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों को जोड़ने का सुझाव दिया। इंजीनियर मुकेश दुबे ने बतलाया कि झील-तालाब को स्वच्छ बनाने के लिए घरों से निकलने वाले प्रदूषित जल का शुद्धिकरण तथा खेती में उपयोग किए जाने वाले उर्वरक एवं पेस्टीसाइड पर नियंत्रण आवश्यक है।
बैठक में आयुक्त नगर निगम रजनीश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण अखिलेश उपाध्याय, अपर आयुक्त नगर निगम जी.पी. माली, जन अभियान परिषद के उमेश शर्मा एवं नवनीत रत्नाकर के अलावा जल संसाधान विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।