भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के बीच काम करने वाले पांच संगठनों ने तय किया है कि त्रासदी की 28वीं बरसी पर वो पीएम के दरवाजे पर अनशन करेंगे एवं इसके लिए उन्होंने सीएएम को भी इनवाइट किया है। यहां तर्क यह है कि जो सीएम वारदाने के लिए अनशन कर सकते हैं वो गैस पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए साथ जरूर आएंगे।
भोपाल गैस पीड़ित निराश्रित पेंशन भोगी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बालकृष्ण नामदेव ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि इन संगठनों में उनके अलावा गैस पीड़ित महिला स्टेशनरी कर्मचारी संघ की रशीदा बी, भोपाल गु्रप फार इन्फार्मेशन एंड एक्शन के सतीनाथ षड़ंगी एवं रचना ढींगरा, भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा के नवाब खान शामिल हैं।
नामदेव ने बताया कि तीन दिसंबर को गैस त्रासदी की 28वीं बरसी पर प्रधानमंत्री से मिलने की इस कोशिश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी आमन्त्रित किया गया ह। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछली बरसी पर गैस पीड़ितों से यह वायदा किया था कि वह उनके प्रतिनिधियों को साथ लेकर प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे। इसलिए इन संगठनों ने उनसे आग्रह किया है कि वे इस साल उनके साथ प्रधानमंत्री से मिलने चलें।