भोपाल। कटनी जिले में जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रही एक महिला किसान की मौत के बाद गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह गुरुवार शाम कटनी जिले के डोंकरिया, बुजबुजा गांव पहुंचे। उन्होंने यहां आत्महत्या करने वाली किसान सुनिया बाई के परिजनों से मुलाकात की।
सिंह बाद में आत्महत्या का प्रयास करने वाले एक किसान युवक से कटनी के जिला अस्पताल में जाकर मिले। नेता प्रतिपक्ष ग्राम बरही थाने भी पहुचे, जहां गिरफ्तार आंदोलनकारियों से उन्होंने मुलाकात की। सिंह ने यहां कहा कि मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के साथ हुए इस अत्याचार ने अंग्रेजी हुकुमत की दमनकारी नीतियों की याद दिला दी है। सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अब अपने किसान और किसान हितैषी होने का ढोल पीटना बंद करें और किसानों की जमीन जबरन अधिगहित करने पर तत्काल रोक लगाएं।
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कटनी जिले के डोंकरिया और बुजबुजा गांव में किसानों के साथ हुए अत्याचार को शर्मनाक बताते हुए कहा कि इससे भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। सिंह ने कहा कि डोंकरिया और बुजबुजा गांव में शोक और दहशत का माहौल है और लोग जीवन-मृत्यु के संघर्ष पर अडिंग है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को डरा धमकाकर जमीन खाली करने की चेतावनी दे रहे थे।