![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi2tGqs8txuBaV8tIWhAxfypV2QL6W91EGctG1Y0Kmt6-Qk2GY09j5YV3zAJbW88OiTY_O1eaSDHUL0q6dh1vJ-CwdiMd4DK6qhUfWPcj7jur5L9br94abGYZ0IYb5W0xa06ihbWbaXftc/s200/Missinng+Ankint.jpg)
उन्होंने तुरंत भोपाल में रहने वाले अपने बड़े भाई के बेटे दीपक धाकड़ को फोन लगाया और सारी बात बताई। दीपक तत्काल अंकित के हॉस्टल पहुंचा तो पता चला कि वह कल से नहीं आया है। इसके बाद दीपक उसके कॉलेज गया और पूछताछ की तो पता चला कि उसने ७ नवंबर को भी क्लास अटैंड नहीं की थी। लेकिन 6 नवंबर को हुई फ्रेशर पार्टी में अंकित उपस्थित था। सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की तो उसने बताया कि आखिरी बार उसने अंकित को ७ नवंबर, शाम पांच बजे एक अन्य छात्र कांतानाथ के साथ रूम नंबर 1307 में देखा था। अंकित की कोई खबर नहीं मिली तो दीपक ने मिसरोद थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।
कॉल डिटेल निकलवाई है
यह गंभीर मामला है। हमने सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह चौहान को इस मामले की छानबीन में लगाया है। अंकित के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई हैं। चूंकि दिवाली के समय ज्यादातार छात्र घर चले गए हैं, उनसे भी फोन पर पूछताछ की गई है। अब जब कॉल डिटेल आएगी, तब ही कुछ पता चल पाएगा।
जितेंद्र सिंह पटेल
थाना प्रभारी मिसरोद
हम पांच दिनों से अंकित को ढ़ूंढ़ रहे हैं, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिल रही है। कॉलेज को तो पता भी नहीं था कि अंकित वहीं से लापता हुआ है। उसका बैग क्लासरूम में ही मिला था। मैनेजमेंट का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन अन्य छात्रों के छुट्टी से लौटते ही उनसे पूछताछ की जाएगी।
दीपक धाकड़
अंकित का कजिन
हमें नहीं पता
अंकित कॉलेज से ही गायब हुआ है। उसका बैग वहीं मिला था। हमारा इसमें कोई लेना-देना नहीं है।
बीएम पाल
वार्डन, हॉस्टल
गुमशुदा
नाम : अंकित धाकड़
उम्र : 18 साल
पता : 1306, सुरेंद्र लैंडमार्क हॉस्टल, होशंगाबाद रोड
यदि आपके पास है इस बारे में कोई जानकारी तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करें या हमें मेल करें। इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोगों को पता चले और अंकित के बारे में जानकारी मिल सके।