भोपाल। निलंबित आईएएस अफसर टीनू व अरविन्द जोशी की वह जमीन बिक गई है जिसकी बिक्री पर प्रवर्तन निदेशालय ने रोक लगा रखी थी। विदिशा रोड स्थित कल्याणपुर की इस जमीन को जोशी दंपती से जुडे भू माफिया एसपी कोहली के बेटे साहिल कोहली ने किसान से मिली भगत कर बेच दिया है। जमीन की रजिस्ट्री साहिल कोहली के नाम पर थी, जबकि राजस्व रिकॉर्ड में जमीन किसान के नाम पर दर्ज है।
कल्याणपुर की खसरा नंबर 74 की जमीन साढ़े छह एकड़ है। निलंबित आईएएस दंपत्ति टीनू- अरविंद जोशी के घर आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उनके जमीन कारोबार के मास्टर माइंड भूमाफिया एसपी कोहली और उसके परिजनों की भोपाल के आस-पास की जमीन को अटैच कर लिया था।
इसके तहत जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक थी। इस संबंध में निदेशालय ने जिला पंजीयक कार्यालय को जमीन अटैच होने और क्रय विक्रय पर रोक के निर्देश दिए थे। कल्याणपुर की जमीन भी इसमें शामिल थी। बावजूद इसके जमीन 25 अगस्त को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र पर डॉक्टर एनडी राही को बेच दी गई। इतना ही नहीं, जमीन के संबंध में किसान ओर साहिल के बीच अदालत में मुकदमा चल रहा था। अदालत में दिए लिखित समझौता पत्र के अनुसार साहिल को 29 लाख रूपए जमीन के बदले मिले हैं।
गलत नीलामी प्रक्रिया से हथियाई जमीन
कल्याणपुर में 6 एकड़ जमीन कमल सिंह के नाम पर थी। तीनों ने जमीन को मप्र जिला सहकारी और ग्रामीण विकास बैंक में गिरवी रखकर 75 हजार का लोन लिया था। बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से वर्ष 2004 में गलत नीलामी प्रक्रिया के तहत एसपी कोहली ने अपने बेटे साहिल के नाम से 6 लाख में खरीदी थी। बात सामने आने पर जिन जमीनों को नियम विरूद्घ तरीके से बेचा गया था, उसे भूस्वामियों को लौटाने के निर्देश शासन ने दिए थे। इसके बाद जमीन कमल सिंह के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हो गई थी जबकि जमीन का विक्रय पत्र साहिल के नाम पर ही रहा। साहिल ने तहसीलदार के आदेश के खिलाफ जिला अदालत में कमल सिंह विरूद्ध मुकदमा दायर किया था।