भोपाल। मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा पर बसे श्योपुर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भांडाफोड़ किया है जो लकी ड़ा लॉटरी का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सरगना अभी भी फरार है।
सनद रहे कि राजस्थान में इस तरह की चिटफंड और लॉटरी योजनाओं का संचालन बड़े पैमाने पर हो रहा है और पूरा का पूरा ग्वालियर संभाग भी इसी के प्रभाव में है। इसी कड़ी में यह अवैध लॉटरी का संचालन किया जा रहा था।