सरकार पूंजीपतियों के हाथों का खिलौना: कक्काजी

भोपाल। भारतीय किसान संघ से निष्कासित नेता शिवकुमार शर्मा कक्काजी लंबे समय बाद एक फिर शिवराज सरकार पर बरसे हैं। भू-अधिग्रहण को लेकर कटनी जिले में महिला किसान की मौत के मामले में उन्होंने कहा कि सरकार बड़े औद्योगिक घरानों, पूंजीपतियों और व्यापारियों के हाथों खेल रही है। 

गुरूवार को जारी अपने बयान में कक्काजी ने कहा कि इस घटना से साफ हो गया है कि सरकार किसानों और उनकी समस्याओं के प्रति कभी संवेदनशील नहीं रही। उन्होंने कहा कि घटना के दो दिन बाद भी सत्ता और विपक्ष के मौन रहने का मतलब है कि दोनों पार्टियां आपस में मिली हुई हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि विकास दर महज कागजों पर हो रही है। भू- अधिग्रहण और उससे हो रहे विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!