भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले लोगों को प्रदेश में सरकारी सुविधाएं नहीं दी जाएंगी. ग्वालियर व्यापार मेला में आयोजित नारी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छेड़छाड़ पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार यह सख्त कदम उठाने जा रही है.
उन्होंने कहा कि नारी सम्मान एवं सुरक्षा के लिए उनकी सरकार, छेड़छाड़ और उत्पीड़न जैसे अपराधों से जुड़े लोगों का ‘डाटाबेस’ तैयार कराएगी, ताकि उन्हें ड्रायविंग लाइसेंस, पासपोर्ट एवं चरित्र प्रमाण पत्र जैसी सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जा सके.
उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ एवं र्दुव्यवहार की घटनाओं की शिकायत के लिए प्रदेश में एक ‘टोल फ्री’ नंबर की व्यवस्था लागू की जाएगी और पीसी पीएनडीटी एक्ट (जन्मपूर्व लिंग परीक्षण निरोध) का पालन सख्ती से कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सिर्फ बेटियों वाले माता-पिता को बीमा एवं पेंशन जैसी सुविधाओं का लाभ भी दिया जाएगा.