एनमार्ट के खिलाफ प्रदर्शन, तोडफोड़, ज्ञापन

कोलार। एनमार्ट के आउटलेट में ताला लगने की खबर के बाद कोलार समेत पूरी राजधानी में हडकंप मचा है। कंपनी से जुडे लोगों ने विरोधस्वरूप समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर गुरूवार को उपनगर के एनमार्ट शो रूम पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बंद पड़े स्टोर के बाहर लगे एनमार्ट के पोस्टरों को आग के हवाले कर दिया। 

राजधानी में एनमार्ट का कोलार और अयोध्या बायपास पर शोरूम है। इससे जुडे पांच हजार लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है। प्रत्येक ग्राहक ने चार साल में दोगुने होने के लालच में साढे पांच हजार रूपए जमा किए थे। कंपनी में ताला लगने के बाद अब इससे जुड़े ग्राहक सामने आने लगे हैं और अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। 

राज्यपाल को ज्ञापन

युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिशुपाल यादव ने बताया कि उनकी पार्टी ने कंपनी के कर्ताधर्ता गोपाल शेखावत की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और कोलार थाने में शिकायत की।

किया घोटाला: कंपनी ने लोगों से साढे पांच-पांच हजार रूपए लिए और चार साल में 11 हजार वापस करने का लालच दिया। हर महीने सामान खरीदने ग्राहकों को 220 रूपए के 48 कूपन भी दिए। इनसे मुफ्त सामान मिलता था। डेढ़ साल तक ठीक चला, फिर स्टोर बंद होने लगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!