भोपाल। जनता दल (यूनाइटेड) मप्र का राज्य सम्मेलन 17 नवंबर को रविंद्र भवन में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में महंगाई, विदेशी निवेश, जमीन अधिग्रहण नीति के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में एनडीए के संयोजक और जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशि भूषण सौरभ शुक्रवार को ही भोपाल आएंगे। पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। सम्मेलन में केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण बढ़ रही महंगाई, भ्रष्टाचार, खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश एवं मध्यप्रदेश में जल, जंगल, जमीन और खनिज संपदा की लूट के खिलाफ प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
इन प्रस्तावों पर बहस के बाद राज्य व्यापी कार्यक्रमों एवं संघर्ष की रूपरेखा तय की जाएगी। पार्टी की राज्य इकाई ने कटनी जिले में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे आंदोलन में प्रशासनिक ज्यादतियों के फलस्वरूप आत्महत्या करने वाली सुनिया बाई के संबंध में शोक संवेदना व्यक्त की है और प्रदेश सरकार से जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया निरस्त कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।