भोपाल। शहरवासियों को जल्द ही एक और फ्लाई ओवर की सौगात मिल सकती है। न्यू मार्केट में टैफिक का दवाब कम करने के लिए एक और फ्लाई ओवर का निर्माण होगा। यह फ्लाई ओवर अपेक्स बैंक तिराहे से रंगमहल चौराहा होते हुए होटल पलाश तक जाएगा। साथ ही इस क्षेत्र की सड़कों को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा।
गौरतलब है कि न्यूमार्केट के विकास के लिए टीटी नगर रिडेंसिफिकेशन प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। इसी के तहत यह निर्माण होगा। यह जानकारी गुरुवार को मुख्य सचिव आर परशुराम की अध्यक्षता में गठित साधिकार समिति की बैठक में लिए गए। बैठक में समिति ने भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के करीब तेरह सौ करोड़ के इन प्रोजेक्टों के लिए अपनी सहमति दे दी है। बैठक में आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैंस ने इन प्रोजेक्टों के बारे में जानकारी दी।