भोपाल। फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट ने जेपी हास्पिटल में संचालित रेडक्रास की मेडीकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। इसके लिए किसी पालिटिक्स की बू आ रही है, क्योंकि यह लाइसेंस केवल इसलिए निरस्त किया गया क्योंकि बिलों पर डॉक्टर्स के नाम नहीं लिखे जा रहे थे।
यहां सवाल यह उठता है कि अब जो मेडीकल स्टोर संचालित हो रही है, वहां तो बिल ही नहीं बनते। उसका लाइसेंस निरस्त क्यों नहीं किया गया। निश्चित रूप से यह जेपी में चल रही पालिस्टक्स का नतीजा है जिसका शिकार रेडक्रास की मेडीकल स्टोर हो गई।
अपने प्रेस रिलीज में विभाग ने कहा है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जेपी अस्पताल स्थित रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। विभाग का आरोप है कि स्टोर में कई अनियमितताएं थीं, जिसके चलते लाइसेंस निरस्त किया गया है। अधिकारियों के अनुसार स्टोर से मरीजों को दिए जाने वाले सेल बिल पर डॉक्टर का नाम और उसके रजिस्ट्रेशन नंबर का उल्लेख नहीं किया जा रहा था। बिल पर डॉक्टर का नाम न होने से यह पता लगाना मुश्किल होता है कि दवा किस डॉक्टर ने लिखी है। अधिकारियों के अनुसार इसकी जांच के लिए औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई। करीब डेढ़ माह पहले हुई, जांच में सेल बिलों पर डॉक्टरों के नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर ना होने के कारण दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब ना देने पर विभाग ने दुकान का लायसेंस निरस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। लायसेंस के निरस्त होने के बाद स्टोर संचालक को बची हुई दवाओं की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
अब आप ही बताइए आप जिस स्टोर से दवाएं लेते हैं क्या वहां बिल मिलता है, मिलता है तो क्या डॉक्टर का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होता है। पेन नंबर और टिन नंबर होता है।1000 प्रतिशत नहीं होता, तो फिर सारे भोपाल की मेडीकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त क्यों नहीं किए जा रहे।