भोपाल। गुना में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ईई को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने एक ठेकेदार से 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसी शिकायत के चलते लोकायुक्त ने अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
रिश्वतखोरी के खिलाफ लोकायुक्त की छापामार कार्रवाईयों के चलते आज यह कार्रवाई गुना में की गई। लोकायुक्त पुलिस की ग्वालियर टीम को एक ठेकेदार ने शिकायत की थी कि ईई उससे 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में लोकायुक्त पुलिस ने रणनीति के तहत अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
समाचार लिखे जाते समय लोकायुक्त की कार्रवाई चल रही थी एवं विस्तृत सूचना की प्रतीक्षा है।