लड़के छेड़खानी करें तो 100 डायल करें

भोपाल। मनचलों के खिलाफ भोपाल प्रशासन लामबंद हो गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल कॉलेजों के पास पुलिस सिविल ड्रेस में तैनात रहे। स्कूल प्रंसीपल्स को कहा कि यदि कोई गड़बड़ हो तो तत्काल पुलिस को बताएं। पुलिस की ओर से बताया गया कि 100 डायल करें, हम तत्काल कार्रवाई करेंगे।

समाज में महिलाओं और लड़कियों का सम्मान बनाए रखने की जिम्मेदारी हर सभ्य व्यक्ति की है। महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटनाएँ घटित नहीं हो इसके लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। स्कूल कालेजों के आसपास सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात की जायेगी। उक्त बात आज कलेक्टर श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कही। बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग और सभी कालेज और स्कूलों के प्राचार्य मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमें नई पीढ़ी की मानसिकता को स्वस्थ एवं मजबूत करना है। परेशानियों के बावजूद अगर हम तय कर लें कि समाज में जुर्म नहीं होने देंगे तो निश्चित ही हम उसमें सफल होंगे। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल और कालेजों की दीवालों पर पुलिस कंट्रोल रूम, संबंधित थाना और बीट अधिकारी के फोन नंबर लिखे जायेंगे। शिक्षण संस्थाओं के आसपास 100 मीटर की परिधि में सिगरेट, पान की दुकान तत्काल हटाई जायेगी। उन्होंने जिला एवं नगर प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्रवाई मंगलवार से प्रारंभ कर दी जाये। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने शिक्षण संस्थाओं के क्षेत्र में पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग व्यवस्था करने के सिलसिले में पुलिस अधीक्षक से व्यापक चर्चा की।

बैठक में कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल कालेजों में छात्राएं किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर प्राचार्य सहित पुलिस को तत्काल सूचित करें। शिक्षण संस्थाओं में सुझाव और शिकायत पेटी रखी जाए जिसमें मिलने वाली शिकायतों का तुरंत निराकरण किया जाये। कलेक्टर ने सभी छात्रों को आगाह किया कि वह छेड़खानी की गतिविधियों में कदापि संलिप्त नहीं हो और अपने कैरियर को बर्बाद होने से बचायें। शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य अगर छेड़खानी करने वालों की शिनाख्त कर लेते हैं तो उसकी नामजद रिपोर्ट् दर्ज कराएं। शिक्षण संस्थाएं बैनर पोस्टर बनवाकर अपने स्कूल कालेजों में छेड़खानी करने वालों को मिलने वाली सजा का व्यापक प्रचार प्रसार करें।

बैठक में स्कूल कालेजों के प्राचार्यों के द्वारा कईं सुझाव भी दिए गए। बसों में सी.सी.टी.वी.कैमरा लगाए जाने की कार्रवाई पर भी विचार किया गया। हर कालेज में अपना ड्रेस कोड की आवश्यता पर भी चर्चा की गई।

बैठक में अति.पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डे ने सभी को पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 2555922, 2555933 और आपातकालीन 100 नंबर की जानकारी देते हुए कहा कि इन नंबरों पर 24 घंटे पुलिस अधिकारी तैनात रहते हैं। किसी भी प्रकार की गफलत की स्थिति में इन नंबरों पर तत्काल सूचना दी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाएं इन नंबरों का व्यापक उपयोग कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });