भोपाल। भाजपा नेता एवं प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने भोपाल में प्रेस से मुलाकात के दौरान कहा कि यदि हम सरकार में आए तो 15 सिलण्डरों पर सब्सिडी देंगे। उन्होंने केन्द्र सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप भी लगाया।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि केन्द्र की सरकार हर स्तर पर घोटालों से घिरी हुई है। उसने आम आदमी का जीवन मुश्किल कर दिया है। रसोई गैस पर घटाई गई सब्सिडी के मामले में उन्होंने कहा कि एक परिवार को कम से कम 15 सिलेण्डरों पर सब्सिडी दी जानी चाहिए। यदि वर्तमान सरकार ऐसा नहीं करती और हमें सरकार बनाने का अवसर मिला तो हम 15 सिलेण्डरों पर सब्सिडी देंगें। इसके अलावा उन्होंने केन्द्र सरकार पर वो तमाम आरोप लगाए तो पिछले एक माह से लगाते आ रहे हैं।