भोपाल। अपने यहां संचालित होने वाले वाहनों की जानकारी नहीं देने वाले राजधानी के सात नामी सीबीएसई स्कूलों की मान्यता पर संकट बढ़ गया है। बार- बार कहने के बावजूद लोक शिक्षण संचालनालय को इन स्कूलों ने बच्चों को लाने-ले जाने वाले वाहनों की जानकारी नहीं दी। अब संचालनालय ने इन नोटिस जारी कर 17 दिसंबर तक जवाब मांगा है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि इसके बाद मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
लोक शिक्षण संचालनालय के ज्वाइंट डायरेक्टर पीआर तिवारी ने बताया कि सीबीएसई के सभी 60 स्कूलों को सितंबर में स्कूल से संचालित हो रहे वाहनों की जानकारी मांगी थी। अभी तक 53 स्कूलों ने अपने यहां संचालित 937 स्कूल वैनों की जानकारी भेजी है। सात स्कूलों ने कोई जानकारी नहीं भेजी। इन स्कूलों को कई बार नोटिस जारी कर जानकारी भेजने को कहा गया, लेकिन स्कूल संचालकों ने नोटिस को तवज्जो नहीं दी।
श्री तिवारी ने बताया कि हाल ही में आखिरी बार इन स्कूलों को नोटिस जारी कर 17 दिसंबर तक जानकारी भेजने को कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि संचालनालय को जानकारी भेजने के अलावा कमिश्नर के समक्ष सुनवाई के लिए उपस्थित हों। कमिश्नर को बताएं कि बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी जानकारी क्यों नहीं भेजी गई।
यदि 17 दिसंबर तक स्कूल संचालकों ने जानकारी नहीं भेजी, तो संबंधित स्कूल की मान्यता खत्म करने की कार्रवाई की जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा ऐसे स्कूलों की एनओसी निरस्त की जाएगी और मान्यता खत्म करने सीबीएससी को पत्र लिखा जाएगा। शेष बचे 7 स्कूलों को संभागायुक्त के समक्ष उपस्थित हो कर जानकारी न भेजने का स्पष्टीकरण देना होगा, यदि संभागायुक्त दिए गए जवाब से संतुष्ट नहीं होते है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।