ट्राले से टकराई इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की बाईक, 1 मौत, दो घायल

भोपाल। ममता नगर के समीप बुधवार रात सड़क पर खड़े एक ट्राला से बाइक जा भिड़ी। इसमें एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई,जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पिपलानी पुलिस के मुताबिक मूलत: मुगलसराय निवासी नवीन पुत्र नंदकिशोर चौबे (20) यहां अयोध्या नगर में किराए से रहता था और एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था। 

बुधवार रात करीब डेढ़ बजे वह एक ढाबे से दो दोस्तों सौरभ और अभिषेक के साथ खाना खाकर लौट रहा था। रत्नागिरी स्थित ममता नगर के समीप उसकी बाइक, सड़क पर खड़े एक ट्राला से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहे नवीन की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि सौरभ और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलों को अस्पताल मे भर्ती करया गया है। 

युवती की मौत 


उधर, पांच दिन पहले खाना बनाते समय आग लगने से गंभीर रूप से झुलसी युवती की गुरुवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। रातीबड़ पुलिस के मुताबिक सूरज नगर निवासी 28 वर्षीय सरस्वती पत्नी बबलू 21 दिसंबर की शाम खाना बनाते समय झुलस गई थी। उसे हमीदिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मजदूर की मौत


मिसरोद इलाके के ग्राम सलैया मे एक निर्माणाधीन मकान से गिरकर गुरूवार सुबह सलैया निवासी 26 वर्षीय नरेश पुत्र स्वरूप विश्कर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!