भोपाल। पोंड्स फेमिना मिस इंडिया 2013 इन्दौर की बाजी जोया अफरोज के नाम रही। उन्होंने अपनी सभी 12 प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए यह ताज हासिल किया। दिशा पत्नि ने जोया को कड़ी टक्कर दी और फर्स्ट रनरअप रहीं जबकि स्वाती मिश्रा सेकेण्ड रनरअप।
फेशन की दुनिया में कई मायने रखने वाले इस आयोजन के वीडियो हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं। आप खुद देखिए यह आयोजन अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर