भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों की पहली मीटिंग 2 जनवरी को भोपाल में होगी। मीटिंग को भाजपा के स्टेट प्रेसीडेंट नरेन्द्र सिंह तोमर एड्रेस करेंगे।
भाजपा के स्टेट प्रेसीडेंट नरेन्द्र सिंह तोमर के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 28 दिसम्बर को अपने ग्वालियर में भाजपा नेताओं की मीटिंग लेंगे एवं 29 दिसम्बर को भोपाल में सभी मोर्चों के अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों की मीटिंग लेंगे।
भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों की मीटिंग 2 जनवरी को शेड्यूल की गई है। इस मामले में सवाल यह है कि जिन 12 जिलों में अभी तक निर्वाचन नहीं हुआ है वहां किसे आमंत्रित किया गया है। इस मामले में बीजेपी के मीडिया विभाग के प्रेसीडेंट बिजेश लूनावत ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि जहां निर्वाचन सम्पन्न नहीं हुआ है वहां निवर्तमान जिलाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।
अब सवाल यह है कि ये निवर्तमान जिलाध्यक्ष जिन्हें अपने भविष्य का पता नहीं, संगठन की रणनीति पर क्या वादे कर पाएंगे और यदि कर भी लेंगे तो क्रियान्वयन कैसे करेंगे।