लो खत्म हो गई चिल्लर की चकल्लस, आ गए 40 करोड़ सिक्के

भोपाल। अब पूरे मध्यप्रदेश में चिल्लर की चकल्लस खत्म हो गई है। आरबीआई ने मध्यप्रदेश के तमाम बैंकों को 40 करोड़ नए सिक्के बांट दिए हैं एवं निर्देशित किया गया है कि लोगों को कतई परेशान न करें। व्यापारी जितने सिक्के मांगे उन्हें दें। साथ ही निर्देशित किया है कि सिक्कों के बदले टाफियां देना बंद करें।

आरबीआई भोपाल के मैनेजर राजीव नारंग ने बताया कि समस्या से निपटने के लिए अभी तक आरबीआई ने बैंकों को पूरे प्रदेश में करीब 40 करोड़ रुपए के सिक्के बांटने के लिए भेजे हैं। कोई भी लिंक ब्रांच अपनी करंसी चेस्ट ब्रांच से जरूरत के मुताबिक कभी भी सिक्के की मांग कर सकती है। लगातार जो सिक्के भेजे जा रहे हैं उन्हें बांटने में यदि बैंक पारदर्शिता या उत्साह नहीं दिखाते हैं तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

ग्राहक सिक्के के बदले वस्तु न लें  : आरबीआई 


‘आरबीआई ने ग्राहकों से यह भी अपील की है कि वह किसी भी हालत में खुल्ले के बदले जबरन दी जाने वाली वस्तु को स्वीकार न करें क्योंकि बाजार में चिल्लर की कोई कमी नहीं रह गई है।


सिक्के नहीं मिलें तो यहां करें शिकायत 

रीजनल डायरेक्टर मप्र रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया होशंगाबाद रोड 
पो.बॉ. 32, भोपाल- 462011, फोन नंबर- 0755-2552242, 2553179  
फैक्स-0755- 2578299, ईमेल- rdbhopal@rbi.org.in


टॉफी नहीं देंगे : रिलायंस फ्रेश


रिलायंस फ्रेश पर जाने वाले कई ग्राहकों ने शिकायत पहुंचाई थी कि स्टोर पर हमेशा ही चिल्लर के बदले टॉफी-चॉकलेट्स दी जाती हैं। शिकायत पर रीजनल हेड श्रवण राठौर ने सभीस्टोर मैनेजरों को स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि चिल्लर के बदले चॉकलेट्स न दी जाएं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });