मीरा के बलिदान के बाद बदली व्यवस्था: 4 बजे तक जमा होंगे बिजली बिल

भोपाल। बिजली विभाग के कलेक्शन आफिस में मीरा की हत्या के बाद अब व्यवस्था बदल दी गई है। प्रशासन ने कैश काउंटरों पर सुरक्षा तो नहीं बढ़ाई, जनता की परेशानी जरूर बढ़ा दी। अब बिजली के बिलों का भुगतान केवल 4 बजे तक ही किया जा सकेगा, अर्थात यह कि जो लोग आफिस से लौटते समय बिल जमा कराया करते थे, अब नहीं करा पाएंगे।


कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक आरके मिश्रा की मौजूदगी में हुई बैठक में तय हुआ कि बिल जमा करने के लिए दो-दो काउंटर सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक और सुबह 11.30 से शाम 4.30 बजे तक ही खोले जाएंगे। यह व्यवस्था अक्टूबर से फरवरी तक ठंड के मौसम में रहेगी। बाकी दिनों में काउंटर खुलने का समय सुबह 8.30 से दोपहर 1.30 बजे तक और दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक रहेगा।


  • हर कैश काउंटर को ऐसा बनाया जाएगा, जिसमें जाने के लिए दफ्तर के अंदर से एंट्री होगी। फिलहाल जहां यह व्यवस्था नहीं है, वहां निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
  • हर काउंटर पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे।
  • शाम साढ़े चार बजे के बाद काउंटरों पर महिला कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।
  • सोमवार से बिजली कंपनी के सात कैश काउंटरों से निजी बैक के कर्मचारियों ने कलेक्शन करना शुरू कर दिया। इनमें उत्तर संभाग के रायल मार्केट, इमामी गेट, सुल्तानिया (बड़ा बाग), नादरा बस स्टैंड, इंद्र विहार (बैरागढ़) और गांधी नगर के काउंटर शामिल हैं।
  • बिजली कंपनी ने शहर के चार कैश काउंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, जिनके जरिए काउंटरों पर आने जाने वालों के वीडियो फुटेज उपलब्ध होंगे। ऐसे कैमरे रॉयल मार्केट, वल्लभ नगर, जहांगीराबाद और चांदबड़ स्थित काउंटर पर लगाए गए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!