सागर कांड: सुशील तिवारी सहित 4 कांग्रेस नेताओं को शोकॉज नोटिस

भोपाल। पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की मौजूदगी में सागर में हुए हंगामे को प्रदेश कांग्रेस ने गंभीरता से लेते हुए सागर जिले के 4 नेताओं से स्पष्टीकरण मांगा है।

गौरतलब है कि पिछले शनिवार को मोतीनगर स्थित आदर्श गार्डन में 27 दिसंबर को होने वाले कांग्रेस के महासम्मेलन को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की उपस्थिति में पार्टी नेता हर्ष यादव एवं विजय साहू के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों नेताओं के बीच झूमा झटकी तक हो गई।

बैठक में हर्ष यादव, विजय साहू, अशोक श्रीवास्तव, सुशील तिवारी, जीवन पटेल सहित कई कांगे्रस नेताओं के बीच तीख नोक—झोंक हुई थी। प्रदेश कांग्रेस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सागर के सुशील तिवारी, बंडा के अशोक श्रीवास्तव, रहली के जीवन पटेल और देवरी के हर्ष यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे सात दिनों में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });