भोपाल। नियमितीकरण, वेतन विसंगति दूर करने एवं स्पष्ट पदोन्नति नीति निर्धारण आदि मांगों को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत पर्यवेक्षकों ने शनिवार को यादगारे शाहजहांनी पार्क में धरना दिया। धरने में पन्ना, गुना, इंदौर, दमोह, बालाघाट, अलीराजपुर और झाबुआ सहित प्रदेश के 50 जिलों से करीब 500 महिला पर्यवेक्षकों ने हिस्सा लिया।
2 बजे से धरना स्थल से नीलम पार्क तक रैली निकाली गई। संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष नाहिद जहां एवं सचिव चंद्रकला ने धरने को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि शासन पर्यवेक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। उन्होंने कहा कि तबादला नीति स्पष्ट नहीं होने से महिला कर्मियों को दूरदराज तबादला कर भेज दिया जाता है, वहीं कुछ लोग 10 से 15 सालों से एक ही जगह कार्यरत हैं।
संगठन की ओर से 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन विभागीय मंत्री एवं आयुक्त महिला एवं बाल विकास को सौंपा गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से नाहिद जहां, किरन सोनलकर, चंद्रकला, याचिना मिश्रा, माया उपाध्याय,बंदना दुबे, अर्चना, मंजू सिंह, और सुनीता आदि सहित प्रदेश भर से आई करीब पांच सौ पर्यवेक्षक मौजूद थे।