कलेक्टर पर हमला करने वाले भाजपा विधायक के बेटे को 5 साल की सजा

भोपाल। इधर मुरैना से रेत माफिया की दहशत मध्यप्रदेश की रगों में तो उधर बालाघाट से एक न्याय की उम्मीद दिखाई दे रही है। यहां एक पूर्व भाजपा विधायक के बेटे और कोयला माफिया को न्यायालय ने 5 साल कैद की सजा सुनाई है।

20 मार्च 2006 को तत्कालीन भाजपा विधायक छोटेलाल सरावगी के बेटे जो खुद भी राजनीति में हैं और नगरपंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं, ने तत्कालीन कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह पर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या की कोशिश की थी।

इस हमले के विरुद्ध प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था एवं मुल्जिम सहित बालाघाट की तमाम जनता को यह विश्वास था कि अंतत: राजनीति के आगे नौकरशाही घुटने टेक देगी और न्यायालय में गवाह पलट जाएंगे। फरियादी आईएएस अधिकारी भी अपना पक्ष कमजोर करके राजीनामा कर लेंगे, परंतु ऐसा नहीं हुआ और आज न्यायालय ने इस हमले में दोषी पाते हुए आरोपी छोटेलाल सरावगी के बेटे को 5 साल कैद की सजा से दण्डित किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!