भोपाल। पन्ना में एक 7 साल की मासूम बालिका के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले के उजागर होने के बाद गांववालों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। इस घटना के विरोध में कल कई स्थानों पर बंद की घोषणा भी की गई है।
खबर मिल रही है कि पन्ना कोतवाली के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी ककरेंहटी एरिए में एक 7 साल की मासूम बालिका अपने बगीचे में अमरूदों की रखवाली कर रही थी एवं उसके पिता पूजापाठ के लिए गए हुए थे कि तभी करीब 6 बजे एक बदमाश अनीस पुत्र लतीफ वहां आ गया और उसने बालिका के साथ रेप कर डाला।
लौटकर आए परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस चौकी जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई, परंतु पुलिस का ढीला रवैया देखते हुए ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आज उन्होंने पुलिस चौकी का घेराव कर डाला।
गांववालों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अंतत: पुलिस ने अधिकृत कागजी कार्रवाई भी की परंतु गुस्साए ग्रामीण अभी भी संतुष्ट नहीं हैं एवं उन्होंने 24 दिसम्बर को तलेहा, गुनौद एवं ककरेंहटी बंद का आह्वान किया है।