सतना सीमेंट फेक्ट्री में फायरिंग व पथराव, पुलिस वाहन फूंके

भोपाल। यहां मिले समाचारों के अनुसार, सतना सीमेंट फेक्ट्री के हड़ताली श्रमिकों पर हड़ताल के चौथे दिन श्रमिकों एवं पुलिस के बीच भिडंत हो गई, जिस कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने श्रमिकों पर हवाई फायरिंग की। क्रुद्ध भीड़ द्वारा पुलिस वाहनों में आगजनी, पथराव और कुछ दुकानें आग के हवाले किए जाने का समाचार है। शाम तक हिंसा और आगजनी का दौर थमा नहीं था। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।

फेक्ट्री से जुड़े लोकनाथ शर्मा ने बताया कि शनिवार को सांसद एवं भाजपा नेताओं द्वारा फेक्ट्री प्रबंधन के साथ श्रमिकों का समझौता कराया गया था। समझौता मान्य नहीं होने के कारण रविवार को करीब 10 हजार लोगों की भीड़ फेक्ट्री के गेट पर जमा थी। श्रमिक नेता शिवचरण दुबे और कन्हैया सिंह संतोषी माता से श्रमिकों को गाइड कर रहे थे। श्रमिकों ने महिलाओं को गेट के सामने बैठा दिया था, ताकि कोई अंदर न जा सके। आरोप है कि टीआई बीजी पांडे ने महिलाओं का हाथ पकड़कर उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की, जिससे श्रमिक भड़क गए और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया।

पुलिस फेक्टी के अंदर घुस गई और हवाई फायरिंग शुरू कर दी। बताया गया है कि करीब 45 मिनट से अधिक तक फायरिंग, आगजनी, पथराव चलता रहा। कुद्ध श्रमिकों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी कर दी तथा करीब डेढ़ दर्जन दुपहिया वाहनों को फूंक दिया। हवाई फायर से तितर—बितर हुई भीड़ ने बाद में कुछ दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मीडियाकर्मियों पर भी लाठियां बरसाई जिस कारण मीडिया में भी रोष है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });