भोपाल। बीते रोज मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने एक प्रेस कान्फरेंस आयोजित कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की। वो मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहीं बलात्कार की घटनाओं से आंदोलित थे, लेकिन जैसे ही पत्रकारों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का जिक्र किया, भूरिया मंच छोड़कर भाग खड़े हुए।
मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे बलात्कार और इन घटनाओं के विरोध में बढ़ रहे जनाक्रोश को कैश कराने के लिए कांतिलाल भूरिया ने बीते रोज प्रेस कान्फरेंस का आयोजन किया। उन्होंने विधानसभा में एक सवाल के जबाव में प्रस्तुत किए गए ग्रहमंत्री के आंकड़े रखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की। इस पर पत्रकारों ने दिल्ली में हो रही रेप की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के इस्तीफे को लेकर भूरिया से सवालों की बौछार कर दी।
जब बार बार शीला दीक्षित के इस्तीफे के बारे में सवाल किए गए तो एक बार भूरिया कह बैठे कि शीला दीक्षित को भी इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन फिर उन्होंने तत्काल संभल कर कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पहल करनी चाहिए।
इसके बाद भूरिया सवालों से बचने के लिए जल्दी में मंच छोड़कर चले गए और बार बार आग्रह करने के बावजूद भी उन्होंने टीवी पत्रकारों से अलग से बातचीत नहीं की।