मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी से नाराज हैं उमा, कहा उचित प्लेटफार्म पर रखूंगी बात

भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी दफ्तरों में चल रही खुली रिश्वतखोरी से उमा भारती भी नाराज हैं, हालांकि इस मामले में उन्होंने स्पष्ट कुछ नहीं कहा लेकिन इशारों इशारों में यह जरूर बताया कि गुजरात में लोगों के काम बिना रिश्वत के हो रहे हैं। उन्होंने जोड़ा कि मध्यप्रदेश में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी और यदि आदेश मिला तो वे प्रचार करने जरूर आएंगी।

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोमवार को सुशासन के मामले में गुजरात की तारीफ की, लेकिन मध्यप्रदेश के बारे में चुप्पी साध गई। उन्होंने कहा कि गुजरात में सिफारिश और पैसे के बिना लोगों के काम हो रहे हैं। जब उनसे मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार और सुशासन की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे मध्यप्रदेश की बात उचित प्लेटफार्म पर करेंगी। वे प्रदेश के बारे में अपनी हर राय आपस में बातचीत में व्यक्त करती हैं।

अपने निवास पर सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान उमा भारती ने कहा कि वह बुंदेलखंड में नदी जोड़ो कार्यक्रम के तहत शुरू हुई केन-बेतवा लिंक परियोजना को लाकर रहेंगी।

उन्होंने कहा कि अभी तक लिंक परियोजना पर रोक लगी थी, इसलिए इस मामले में केंद्र-राज्य किसी को भी दोषी नहीं ठहरा सकती लेकिन अब उनकी लगन केन-बेतवा लिंक परियोजना पर लग गई है। उन्होंने बताया कि नर्मदा का पानी शाहगंज से भोपाल लाने में भी उन्होंने कड़ी मेहनत की थी।

प्रदेश की राजनीति से दूर रहने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी वे दिग्विजय के खिलाफ डंडा-झंडा लेकर खड़े होने के लिए भोपाल आती थीं।

राजनेताओं की विश्वसनीयता खत्म
उमा भारती ने दिल्ली में इंडिया गेट पर जुटी भीड़ के आक्रोश को खत्म करने के लिए किए गए लाठीचार्ज को गलत बताया। उन्होंने कहा कि जनता ठोस कार्रवाई चाहती है क्योंकि राजनेताओं की विश्वसनीयता जनता के बीच खत्म हो गई है। वहीं उन्होंने गायों की तस्करी के मामले में बंगाल को बांग्लादेश में गाय पहुंचाने का बड़ा माध्यम बताया।

बलात्कार की सजा हो फांसी
उमा भारती ने बलात्कार के मामले में फांसी की सजा की मांग की। उन्होंने कहा कि अटल जी के समय ही उन्होंने और सुषमा स्वराज ने बलात्कार के मामले में फांसी की सजा का कानून बनाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि केस की गंभीरता के आधार पर उसको अलग-अलग श्रेणी में बांटा जाए। उन्होंने कांग्रेस को सुझाव दिया कि बलात्कार जैसे मामले को केंद्र-राज्य के बीच न बांटें। ये गंभीर मामला है, केंद्र को सख्त कानून बनाना चाहिए और राज्यों को इसे सख्ती से लागू करना चाहिए। उन्होंने बलात्कार के मामले में परिवार, समाज और कानून तीनों की जागरूकता की जरूरत बताई। वहीं प्रमोशन में आरक्षण को भी उन्होंने जरूरी बताया।

तीसरी बार बनेगी सरकार

उमा भारती ने दावा किया कि मप्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में बताया कि पार्टी ने कहा तो वे चुनाव प्रचार करेंगी। प्रदेश चुनाव में उनके योगदान का पता तभी चलेगा, जब पिछली बार से ज्यादा सीटें आएंगी।

काटजू के बयान पर जताई आपत्ति
उमा भारती ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमेन मार्कण्डेय काटजू के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े ओहदे पर बैठे व्यक्ति को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। काटजू आइंदा इसके बारे में टिप्पणी न करें। काटजू ने कहा था कि ये गैंगरेप दिल्ली की जगह मप्र के किसी गांव में होता तो क्या इतना हल्ला होता।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });