भोपाल। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को अपनी नई स्पोटर्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) टाटा सफारी स्टॉर्म मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाजारों के लिए पेश की है। इसके जरिए कंपनी सालाना 60 फीसदी की दर से बढ़ते यूटिलिटी व्हीकल के बाजार में अपनी हिस्सेदारी दोगुना करना चाहती है।
कंपनी खासतौर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी 500 के मुकाबले यह वाहन लेकर आई है। राजधानी में इसकी प्राइस 10.12 लाख रुपए से शुरू होगी। इस अवसर भोपाल आए कंपनी के यूटिलिटी व्हीकल प्रॉडक्ट ग्रुप के प्रमुख आशीष धर ने बताया कि यह वाहन शहर और ग्रामीण क्षेत्र दोनों जगह लक्जरी कंफर्ट के साथ चलाया जा सकता है। यह एक ताकतवर वाहन है।
महज 15 सेकंड में यह 0 से 100 किलोमीटर की गति पकड़ सकती है। इसका इंजन 2.2 एल वेरीसीकोर वाला है। यह वेरिएबल टर्बाइन टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है। यह 140 पीएस का पावर और 320 एनएम का टार्क देता है।