भोपाल। गैंगरेप के मामले में धधक से देश के सामने महिला सुरक्षा के इतर एक नया सवाल आ खड़ा हुआ है और वह है बलात्कारियों से पूरे समाज की सुरक्षा। दमोह से खबर आ रही है कि वहां एक 21 वर्षीय युवक के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप कर डाला। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक मधु पुत्र रक्कू 21 वर्ष आज सुबह जब नित्यक्रिया के लिए घर से निकला तो एक जीप में सवार पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर उसकी बुरी तरह मारपीट की गई।
युवक को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने बाद मेडीकल रिपोर्ट धन्नू आदिवासी, कुद्दू आदिवासी एवं तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 377 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।